यात्रियों को आज से सफर करना पड़ेगा महंगा, सरकार ने वाहनों के किराए में की बढ़ोत्तरी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 06:45 PM (IST)

बागेश्वरः उत्तराखंड में बुधवार से यात्रियों के वाहनों का किराया बढ़ा दिया गया है। सरकार के इस फैसले से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। 

सरकार के इस फैसले से स्थानीय लोगों में दिखा आक्रोश 
जानकारी के अनुसार, पहले बसों में 5 किमी. तक सफर करने पर न्यूनतम किराया 5 रुपए तक का लगता था लेकिन अब सरकार ने इस किराए को बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया है। सरकार के इस फैसले का स्थानीय लोगों के द्वारा भारी विरोध किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि सरकार को पैट्रोल-डीजल के दामों में कमी करनी चाहिए लेकिन सरकार ने उनके दामों में कमी करने के स्थान पर बसों के किराए को बढ़ा दिया है। सरकार के इस फैसले से लोगों को दोहरी मार पड़ रही है। 

लोगों को झेलनी पड़ रही दोहरी मार 
वहीं स्थानीय लोगों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जनता को महंगाई और गरीबी के बोझ के नीचे दबाया जा रहा है। सरकार जनता की परेशानियों को कम करने के स्थान पर बढ़ा रही है। 

Nitika