उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाई आपदा प्रभावितों को दी जाने वाली सहायता राशि

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 01:21 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को आपदा प्रभावितों को विभिन्न मदों में दी जाने वाली सहायता राशि में वृद्धि कर दी। प्रभावित परिवारों को कपड़े, बर्तन व घरेलू सामान के लिए दी जाने वाली सहायता राशि 3800 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए कर दी गई है जबकि पूर्ण क्षतिग्रस्त मकान के लिए सहायता राशि बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपए प्रति भवन कर दी गई है।

पहले मैदानी क्षेत्रों में 95 हजार रुपए प्रति भवन और पहाड़ी क्षेत्रों में एक लाख एक हजार 900 रुपए प्रति भवन सहायता राशि देने का प्रावधान था। इसी प्रकार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त पक्के भवन के लिए सहायता राशि 5200 रुपए प्रति भवन से बढ़ाकर 7500 रुपए प्रति भवन और आंशिक क्षतिग्रस्त कच्चे भवन के लिए सहायता राशि 3200 रुपए प्रति भवन से बढ़ाकर 5000 रुपए प्रति भवन कर दी गई है। इसी प्रकार, भूमि क्षति के लिए राहत राशि न्यूनतम एक हजार रुपए दी जाएगी। इसके अलावा, घर के आगे या पीछे का आंगन व दीवार क्षतिग्रस्त होने को भी आंशिक क्षतिग्रस्त माना जाएगा। पहले इस पर सहायता नहीं दी जाती थी। इसके अतिरिक्त, 18 और 19 अक्टूबर को अतिवृष्टि से आई आपदा में खराब हो गए घरों के बाहर लगे बिजली के मीटरों को ऊर्जा विभाग को निशुल्क बदलने का निर्देश भी दिया गया है।

जीएसटी के दायरे से बाहर के छोटे व्यापारियों को दुकान में पानी भर जाने आदि से हुए नुकसान के लिए 5 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। वहीं इससे पहले, मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपदा राहत कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों की सहायता राशि को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि बढ़ाई गई सहायता राशि आपदा के मानकों के तहत देना संभव न हो तो इस अतिरिक्त राशि की व्यवस्था मुख्यमंत्री राहत कोष से की जाए। इसके अलावा, धामी ने पुनर्निर्माण व राहत कार्यों की निगरानी के लिए एक उच्चाधिकार समिति बनाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को हरसंभव मदद दी जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें सहायता राशि पाने के लिए अनावश्यक परेशान न होना पड़े।

Content Writer

Nitika