7 लाख स्कूली बच्चों को निशुल्क दूध पिलाने जा रही सरकार, 'आंचल अमृत योजना' का हुआ शुभारंभ

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 03:55 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 'आंचल अमृत योजना' का विधिवत शुभारंभ किया। इस योजना से उत्तराखंड के स्कूली बच्चे लाभान्वित होने जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, राज्य के 7 लाख स्कूली बच्चों को निः शुल्क मध्यान भोजन में 100 एम एल दूध पिलाया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से बच्चे पोषित हो सकेंगे। जब बच्चे स्वस्थ होंगे, तभी अच्छे से पढ़ सकेंगे।

वहीं सीएम रावत ने कहा कि आंगनबाड़ी स्कूलों में योजना पहले से लागू है। इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे है। बता दें कि राज्य के 17 हजार से अधिक स्कूलों को आंचल अमृत योजना का लाभ दिया जाएगा।

Nitika