उत्तराखंड में पलायन को रोकने के लिए सरकार ने की ''होम स्टे'' योजना की शुरुआत

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 06:33 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पलायन को रोकना एक बड़ी समस्या बना गया है। राज्य के पहाड़ी इलाकों में लगातार पलायन होता जा रहा है। इसके कारणों का पता लगाने का प्रयास लगातार सरकार के द्वारा किया जा रहा है। इसी के चलते सरकार ने 'होम स्टे' योजना की शुरूआत की है। 

जानकारी के अनुसार, सरकार की 'होम स्टे' योजना से कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) पलायन को रोकने का प्रयास कर रहा है। राज्य में दूर-दूर के गांवों से पलायन को रोकने के लिए केएमवीएन ने पिथौरागढ़ जिले से होम स्टे योजना शुरू की है। इस योजना में हिमालय के साथ लग रहे गांवों के लोगों को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके द्वारा पलायन को रोकने में भी सहायता मिलेगी। 

बता दें कि राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही होम स्टे योजना से पलायन की मार को झेल रहे ग्रामीणों को घर पर ही रोजगार मिल जाएगा। इस योजना के अन्तर्गत 500 घरों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 87 घरों का पंजीकरण हो चुका है। इससे जुड़े ग्रामीणों को प्रशिक्षण के लिए सिक्किम और पोखरा नेपाल भेजा जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static