आपदा से सीख लेकर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, केदारघाटी में बनाए 14 हेलीपैड

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 05:56 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में 2013 में आई भीषण आपदा को देखते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने भी आपदा के बाद केदारघाटी में हेलीपैड का जाल बिछा दिया है। इससे तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली है। 

जानकारी के अनुसार, केदारनाथ धाम के लिए श्रद्धालुओं में हेली सेवाओं का आकर्षण बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते सरकार ने गुप्तकाशी से लेकर सोनप्रयाग तक बड़ी संख्या में हेलीपैड बनाए हैं। केदारघाटी में अब तक 14 हेलीपैड बन चुके हैं। इसके साथ-साथ ऊखीमठ सहित 2 स्थानों पर हेलीपैड बनाने का कार्य जारी है। इससे भविष्य में आपदा जैसी स्थिति से निपटने के लिए भी परेशानी नहीं होगी। 

बता दें कि 2013 में आई भीषण आपदा के बाद बने नए पैदल मार्ग से केदारनाथ की दूरी 2 किमी बढ़ गई है। इसके साथ-साथ चढ़ाई सीधी भी हो गई है। इसी कारण से अधिकत्तर तीर्थयात्री हेली सेवाओं का प्रयोग कर रहे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static