PM मोदी के योग दिवस कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुटी सरकार, आज किया पूर्वाभ्यास

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 05:14 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के लिए इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बेहद खास होने जा रहा है। योग दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देवभूमि आ रहें हैं। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सरकार के साथ-साथ भाजपा संगठन भी तैयारियों में जुटा हुआ है। इस कार्यक्रम में 60 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसी के चलते सरकार ने कमर कस ली है। जहां एक तरफ सरकार अपनी तैयारियों में लगी हुई है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा संगठन कार्यक्रम के राजनीतिक महत्त्व को देखते हुए तैयारियों में जुटा हुआ है। 
PunjabKesari
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि पीएम मोदी का उत्तराखंड से बेहद लगाव है। इस कारण से ही वह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देहरादून की जनता के साथ योग करेंगे। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम भव्य और ऐतिहासिक होगा। बता दें कि इसी के चलते मंगलवार सुबह 5 बजे एफआरआई (फारेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट) में पूर्व अभ्यास भी किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static