उत्तराखंड में CAG की रिपोर्ट के बाद सरकार गंभीर

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 12:53 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में कैग की रिपोर्ट के बाद सरकार गंभीर नजर आ रही है। कैबिनेट मंत्री प्रकाश पन्त ने कहा कि 'नमामि गंगे प्रोजेक्ट' और स्वच्छता को लेकर सीएजी ने जो बिंदु उठाए हैं, उसका समाधान कर लिया जाएगा। 

पन्त ने कहा कि 'स्वच्छता मिशन' भारत सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। पिछली सरकार ने 2016-17 वित्तीय वर्ष बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दिया। भारत स्वच्छता अभियान में भी तत्कालीन समय में काम नहीं हो पाया। 2017 में हमारी सरकार बनने के बाद हमने मार्च से लेकर मई तक तीन महीने में 45 हजार शौचालय बनवाएं। इसमें पूरे देश में उत्तराखंड को चौथे राज्य के रूप में ओडीएफ बनने का पुरस्कार मिला। 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 'नमामि गंगे' में भी सॉलिड वेस्ट और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत हरिद्वार और ऋषिकेश एसटीपी के उच्चीकरण के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। मार्च 2019 तक सभी नालों की टेपिंग कर दी जाएगी। 

Deepika Rajput