सरकार के लिए दलित और वंचितों का विकास होना चाहिए सर्वश्रेष्ठः मदन कौशिक

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 06:24 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक शनिवार को सर्वे चौक स्थित आईआरटीडी प्रेक्षागृह में डॉ. अंबेदकर जयंती के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने राज्य में ग्राम स्वराज अभियान का शुभारंभ किया। 

मदन कौशिक ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी सरकार के लिए दलित और वंचितों का विकास सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए। इनको सशक्त करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते कि दलित और शोषित वर्ग शिक्षित हो। केंद्र सरकार ने अंबेदकर जयंती के अवसर पर सभी राज्यों में ग्राम स्वराज अभियान का शुभारंभ किया। 

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में भी यह कार्यक्रम शुरू हो गया है। इसके अन्तर्गत पिछड़े गांवों में सरकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जाएगा। इससे उन गांवों के लोगों को सशक्त किया जा सकेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static