कांग्रेस ने सरकार पर लगाए आरोप, कहा- सरकार का तबादला एक्ट साबित हुआ फेल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 03:36 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में राज्य सरकार जहां जीरो टॉलरेंस की बात करती रहती है, वहीं दूसरी तरफ सरकार अपने ही फैसलों पर घिरती दिखाई दे रही है। 

जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा सदन में पारित तबादला एक्त अब फेल साबित होता दिखाई दे रहा है। सरकार अपने द्वारा बनाए गए एक्ट का ही सही ढंग से पालन नहीं कर पा रही है। इसके साथ-साथ सरकार ने स्वास्थ्य और आबकारी विभागों से तबादला एक्ट हटा दिया है। सरकार के प्रवक्ता मगन कौशिक ने तबादला एक्ट पर सफाई देते हुए कहा कि जब भी कोई एक्ट बनता है, उन नियमों में कुछ संशोधन भी करने पड़ते है। सरकार ने अभी एक्ट बनाया है और अगर इस एक्ट में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं तो यह सरकार का अच्छा फैसला हैं। इससे यह तबादला एक्ट कोई फेल नहीं हुआ है। 

वहीं दूसरी तरफ विपक्ष तबादला एक्ट को लेकर सरकार को घेरने का कोशिश कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कहती कुछ है और करती कुछ और है। सरकार की करनी और कथनी में बहुत अंतर है। उन्होने कहा कि तबादला एक्ट में तबादला एक्ट में आबकारी और स्वास्थ्य जैसे बड़े विभागों को हटा दिया गया है। 

Nitika