CM ने कहा- पद्मावती फिल्म देखने के बाद सरकार लेगी फैसला

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 09:50 PM (IST)

देहरादून: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती विवाद के बीच उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने सरकार का पक्ष रखा है। उन्होंने कहा उत्तराखंड सरकार किसी जल्दबाजी में नहीं है, पहले फिल्म को देखा जाएगा उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। पद्मावती को लेकर देश के कई राज्योँ में बवाल मचा हुआ है। कई संगठनों ने फिल्म के विरोध में मोर्चा खोल रखा है।

उत्तराखंड में भी कई संगठन फिल्म रिलीज होने के खिलाफ हैं। राजधानी देहरादून तथा हरिद्वार में पद्मावती के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन के बीच सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भी अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि पद्मावती को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। पहले फिल्म को देखा जाएगा, उसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा।