कोरोना...विदेशों से वैक्सीन का आयात करेगी उत्तराखंड सरकार

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 10:17 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने विदेशों से कोविड-19 की वैक्सीन आयात करने का निर्णय लिया है। इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है। कोविड-19 की स्थिति पर सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में संवाददाता सम्मेलन में राज्य के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कमेटी में पांच सदस्य हैं।

इनमें अपर सचिव युगल किशोर पंत, अपर सचिव अरुणेन्द्र सिंह, निदेशक, अभिप्राप्ति चिकित्सा महानिदेशालय, खजान चंद पांडे, राज्य वित्त सेवा के अधिकारी और पीपीई किट प्रकोष्ठ नियोजन विभाग, उत्तराखंड शासन में तैनात सुमंत शर्मा हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार से भी हम लगातार वार्ता कर रहे हैं। जितनी वैक्सीन अभी मिली है, वे अपेक्षाकृत कम है। इस महीने हमें आठ लाख और अगले महीने 9 लाख वैक्सीन मिल पाएगी। उन्होंने बताया कि उसमें भी यह शर्त है, जिन्हें वैक्सीन का पहला टीका लग चुका है, उन्हें समय पर दूसरा टीका दिया जाए।

मुख्य सचिव ने बताया कि देश की प्रमुख कंपनियों से केंद्र सरकार के अतिरिक्त हमें भी वैक्सीन देने की बातचीत की जा रही है। कुछ वैक्सीन हमें मिल भी चुकी है और कुछ अभी मिलनी बाकी है। उन्होंने बताया कि हम अगले दो महीने में स्पूतनिक वैक्सीन के 20 लाख डोज का आयात करेंगे। इसके लिए समिति गठित हो गई है और धनराशि की भी व्यवस्था हो गई है। उन्होंने कहा कि जो अस्पताल एवं दवा विक्रेता ओवर चार्जिंग कर रहे हैं या दवा की कालाबाजारी कर रहे हैं या वास्तविक दवा न देकर नकली दवाइयां दे रहे हैं, उनके खिलाफ सख्ती से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

ओमप्रकाश ने बताया कि हमारे पास 80 टन ऑक्सीजन पहुंची है। हमें प्रतिदिन 60 टन ऑक्सीजन चाहिए। अभी हमें 20-20 टन के दो कंटेनर आवंटित हुए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से कंटेनर उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि शुक्रवार तक हमें छह कंटेनर और मिल जाएंगे। जबकि अभी मात्र दो कंटेनर मिले हैं।
 

Content Writer

Nitika