राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आनन्द वन का किया भ्रमण, पर्यटकों से की ये अपील

punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2020 - 03:55 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शनिवार को झाझरा, देहरादून स्थित सिटी फॉरेस्ट, आनन्द वन का भ्रमण किया और राज्य में आने वाले पर्यटकों से आनन्द वन को एक बार देखने की अपील की।

राज्यपाल ने मुख्य वन संरक्षक जयराज को निर्देश दिए कि राज्य के शैक्षणिक संस्थानों, स्कूल एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को इस सिटी फॉरेस्ट का भ्रमण के लिये निमंत्रित किया जाए तथा उनके लिए रात्रि प्रवास की व्यवस्था की जाए। इससे विद्यार्थियों को वनों, वन्य प्राणियों तथा प्रकृति के प्रति रूचि तथा जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन अवधि के पश्चात लोग मानसिक शान्ति तथा आध्यात्मिक सुकून हेतु उत्तराखंड सिटी फॉरेस्ट (आनन्द वन) के भ्रमण पर आ सकते हैं।

देहरादून शहर के मध्य यह सुन्दर तथा सुरम्य वन पर्यटन तथा मनोरजंन हेतु उपयुक्त स्थान है। आशा है कि देहरादून में आने वाले पर्यटक यहाँ अवश्य आएंगे। राज्यपाल ने सिटी फॉरेस्ट में वृक्षारोपण किया तथा परिसर में स्थित शिवालय में पूजा-अर्चना की तथा राज्य की खुशहाली की कामना की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static