माउंट एवरेस्ट को फतह करने पर राज्यपाल ने पर्वतारोही अमीषा को किया सम्मानित

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 05:47 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पर्वतारोही अमीषा चौहान को माउंट एवरेस्ट को सफलता पूर्वक फतह करने पर सम्मानित किया।

राज्यपाल मौर्य ने पर्वतारोही अमीषा को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह एक बहादुर तथा साहसी बालिका है। अमीषा ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद हिम्मत बनाए रखी और आगे बढ़ते हुए दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट को सफलतापूर्वक फतह किया।

बेबी रानी मौर्य ने कहा कि उनकी उपलब्धियां उत्तराखण्ड के युवाओं विशेषकर बालिकाओं को साहसिक खेलों के प्रति प्रोत्साहित करेंगी। इस अवसर पर उत्तराखण्ड विंटर गेम्स ऐसोसिएशन के अध्यक्ष हर्षमणि व्यास, माधुरी बड़थ्वाल, टीएचडीसी के अधिकारी व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static