राज्यपाल ने अनिल चौहान को CDS बनने पर दी बधाई, कहा- उत्तराखंड से ही मिले देश को दूसरे सीडीएस

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 02:05 PM (IST)

 

 

देहरादूनः उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने देश के नवनियुक्त सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेनि.) को बधाई दी है।

गुरमीत सिंह ने कहा कि यह अत्यंत खुशी की बात है कि उत्तराखंड राज्य से ही देश को दूसरे सीडीएस मिले हैं। उन्होंने कहा कि वह सेना के दिनों से नवनियुक्त सीडीएस से भली भांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि वह अत्यंत योग्य एवं कार्य कुशल सैन्य अधिकारी रहे हैं।

राज्यपाल ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल चौहान ने उनके साथ कई ऑपरेशनल चुनौतियों और आतंकवाद विरोधी अभियानों में काम किया है। उन्होंने बताया कि वह जब सेना में कश्मीर में कोर कमांडर थे, उस समय ले. जन चौहान बारामूला में जीओसी के पद पर तैनात थे।

गुरमीत सिंह ने लेफ्टिनेंट जनरल चौहान बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि वह अपनी कार्य कुशलता, अनुभव और सामरिक दूर दृष्टि से अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static