राज्यपाल ने कुलपतियों से वर्तमान और आगामी सत्रों की कार्ययोजना पर की चर्चा

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 11:25 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक कर वर्तमान तथा आगामी सत्रों की कार्ययोजना के बारे में चर्चा की।

राज्यपाल ने वर्तमान सत्र की लंबित परीक्षाओं को कराने की तैयारी के बारे में पूछा। ऑनलाइन शिक्षण, कोर्स पूरा होने की स्थिति, शिक्षक, स्टाफ, विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु कार्ययोजना पर बात की। उन्होंने पंतनगर और भरसार औद्यानिकी विश्वविद्यालयों को ग्रामीण क्षेत्रों की कृषि, औद्यानिकी तथा आजीविका के अवसरों पर कार्य करने को कहा।

वहीं बेबी रानी मोर्य ने विश्वविद्यालयों को मितव्ययिता अपनाने तथा राज्य सरकार से प्राप्त होने वाली वित्तीय सहायता पर निर्भरता कम करने का सुझाव भी दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static