राज्यपाल ने गरीब लोगों को वितरित की राहत सामग्री, वैक्सीन लगाने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 11:05 AM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड के राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शनिवार को नैनीताल प्रवास के दौरान पर्यटन कारोबार से जुड़े गरीब नाव, रिक्शा एवं घोड़ा चालकों को राहत सामग्री वितरित की और प्रशासन को उन्हें प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए।
PunjabKesari
राज्यपाल ने नैनीताल राजभवन में कोरोना महामारी के फलस्वरूप नैनीताल के पर्यटन व इन लोगों के व्यवसाय पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव को लेकर इनसे चर्चा की और जानकारी ली। इन चालकों को राहत सामग्री वितरित की और उनकी महिलाओं के शॉल भेंट किए। राजभवन की ओर से शेष चालकों को भी राहत सामग्री वितरित की जाएगी।

वहीं बेबी रानी मौर्य ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि नाव, रिक्शा और घोड़ा चालक नैनीताल में पर्यटन व्यवसाय की रीढ़ हैं और बाहर से आने वाले पर्यटक सबसे पहले इनके सम्पर्क में आते हैं इसलिए प्रशासन को चाहिए की इन सभी को प्राथमिकता से वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static