कोरोना वायरस: राज्यपाल ने अपने सालभर का एक तिहाई वेतन दिया दान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 10:45 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावितों की सहायता के लिए बनाए गए ‘‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष'' में अपने एक साल के वेतन का लगभग एक तिहाई भाग 14 लाख रुपए दान किया है।

राजभवन से जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्यपाल ने इस आशय का पत्र और बैंक ड्राफ्ट भारत के राष्ट्रपति को प्रेषित कर दिया है। इसके अलावा, राज्यपाल सचिवालय के सभी कार्मिकों ने भी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है।

वहीं बेबी रानी मोर्य ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री राहत कोष और प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति कोष में अपना यथासंभव योगदान दें।
 

Nitika