राज्यपाल ने अधिकारियों को नैनी झील में पर्याप्त जलस्तर बनाए रखने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 06:23 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ. कृष्णकांत पॉल मंगलवार को राजभवन पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल ने नैनीताल के जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूड़ी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।

राजभवन से जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्यपाल ने कहा कि नैनीताल की अर्थव्यवस्था में पर्यटन की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि पीक सीजन में बड़ी मात्रा में पर्यटक यहां आ रहे हैं। राज्यपाल ने अधिकारियों को नैनी झील में पर्याप्त जल स्तर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष झील में जलस्तर बेहतर है लेकिन फिर भी इसकी लगातार समीक्षा की जानी चाहिए।

इसके अतिरिक्त राज्यपाल ने जिलाधिकारी से नैनीताल जिले में वनाग्नि की स्थिति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static