चंपावत में राज्यपाल ने अधिकारियों के साथ की बैठक, NHPC बनबसा के पावर हाउस का निरीक्षण

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2019 - 11:40 AM (IST)

चंपावतः उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मोर्य चंपावत जिले के बनबसा पहुंची। इस दौरान उनके स्वागत के लिए जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार, राज्यपाल ने एनएचपीसी (नैशनल हाइड्रोइलैक्ट्रिक पावर कारपोरेशन) सभागार में चंपावत जिले के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके साथ ही राज्यपाल ने एनएचपीसी बनबसा के पावर हाउस सहित बैराज का भी निरीक्षण किया। उन्होंने चंपावत में पर्यटन की संभावनाओं, नंधौर सेंचुरी के विकास, विद्युत उत्पादन सहित विकास की विभिन्न संभावनाओं की खोज कर सीमांत क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही अधिकारियों से जिले की विस्तृत जानकारी भी ली।

वहीं बेबी रानी मोर्य ने कहा कि वह सारे राज्य के दौरे पर हैं। इसके साथ ही चंपावत जिले के दोरे पर वह अभी तक नहीं पहुंच पाई थी। इसी के चलते वह चंपावत जिले के भ्रमण पर पहुंची हैं।
 

Nitika