राज्यपाल से एसएस नेगी ने की भेंट

punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2017 - 10:27 AM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग के उपाध्यक्ष एसएस नेगी ने राज्यपाल डॉ. कृष्णकांत पॉल से शिष्टाचार भेंट की। नेगी ने पलायन की समस्या को हल करने में अपनी प्राथमिकताओं के बारे में अवगत करवाया।

राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन को रोकने के लिए स्वास्थ्य-शिक्षा की सुविधा के साथ ही रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के प्रयास बड़े स्तर पर किए जाने की आवश्यकता है।

पर्वतीय क्षेत्रों में हॉर्टीकल्चर, औषधीय व सुगंध पौधों की खेती के साथ ही स्थानीय युवाओं के कौशल विकास पर फोकस किया जाना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग की स्थापना व इसका मुख्यालय पौड़ी में किए जाने का निर्णय पलायन की समस्या के प्रति राज्य सरकार की गम्भीरता को बताता है।