हरिद्वारः हरकी पौड़ी पर प्रवाहित हुईं MP के राज्यपाल की अस्थियां, बेटा सहित कई लोग रहे मौजूद

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 11:21 AM (IST)

 

हरिद्वारः मध्य प्रदेश के राज्यपाल स्वर्गीय लालजी टंडन की अस्थियों को आज विधि-विधान के साथ हरकी पौड़ी स्थित गंगा में प्रवाहित किया गया। इस दौरान उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

रविवार को स्वर्गीय लालजी टंडन के छोटे बेटे सुबोध टंडन अपने परिजनों के साथ अस्थियां लेकर भूमा निकेतन पहुंचे। अस्थि कलश को सप्तसरोवर मार्ग स्थित सिद्धपीठ भूमा निकेतन में रखा गया। भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज के साथ राज्य के शहरी विकास मंत्री ने अस्थियों पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि 85 वर्षीय लालजी टंडन की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें इलाज के लिए 11 जून को मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें कई दिनों तक वेंटिलेटर पररखा गया लेकिन तबीयत अधिक खराब होने के कारण 21 जुलाई को उनका निधन हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static