राज्यपाल 5 दिवसीय नैनीताल के दौरे पर, झील के गिरते जल स्तर पर व्यक्त की चिंता

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2017 - 10:42 AM (IST)

नैनीताल (भूपेन्द्र रावत): उत्तराखंड के राज्यपाल डाॅ कृष्णकांत पाॅल 5 दिवसीय  नैनीताल के दौरे पर हैं। नैनीताल पहुंचने पर राज्यपाल केके पाॅल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

नैनीताल की झील के गिरते जल स्तर पर चिन्ता व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि झील ही यहां की सुन्दरता को बढ़ाती है, जिसके लिए इसका संरक्षण जरूरी है। उन्होंने कहा कि 28 नवम्बर को देहरादून में विश्व बैंक के साथ सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें झील के संरक्षण के लिए चर्चा की जाएगी। 

इस सेमिनार में नैनीताल की झील को संरक्षित करने और समय-समय पर झील का निरीक्षण करने की बात पर चर्चा की जाएगी। साथ ही राज्यपाल डॉ केके पाॅल 14 नवम्बर को हल्द्वानी ओपन विश्व विद्यालय के दिक्षान्त समारोह में भी शामिल होंगे।