राज्यपाल एक दिवसीय दौरे के चलते पहुंची उत्तरकाशी, ITBP के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया सम्मानित

punjabkesari.in Friday, Oct 26, 2018 - 05:59 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य शुक्रवार को उत्तरकाशी जिले के दौरे पर पहुंची। इस दौरान मातली हेलीपैड पर आईटीबीपी के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। 

उत्तरकाशी की महिलाएं महिला सशक्तिकरण की मिसालः राज्यपाल 
जानकारी के अनुसार, राज्यपाल उत्तरकाशी जिले के बस अड्डे स्थित उद्योग विभाग और आजीविका की हस्तशिल्प प्रदर्शनी में पहुंची, जहां पर उन्होंने हाथ से बनी रिंगाल की टोकरियों सहित कालीन आदि को बारीकी से देखा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विदेशी बाजार में यह सामान अपनी अलग पहचान बना सकते है। राज्यपाल ने कहा कि उत्तरकाशी की महिलाएं महिला सशक्तिकरण की मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के द्वारा बनाया गया सामान कहीं और नहीं मिल सकता। 

देवभूमि को अपने प्रयासों से और भी सुसज्जित करने की आवश्यकताः राज्यपाल 
राज्यपाल ने कहा कि वह उत्तरकाशी जिले में आकर अभिभूत है, यहां की हर जगह देवतुल्य है। उन्होंने कहा कि केवल इस देवभूमि को अपने प्रयासों से और भी सुसज्जित करने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त बेबी रानी मौर्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पहुंची, जहां पर उन्होंने छात्राओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने छात्राओं से महिला उत्थान पर बातचीत कर छात्राओं को कामयाबी के मूल मंत्र बताए।

Nitika