कोरोनाः राज्यपाल ने पर्वतीय जिलों को भेजे चिकित्सकीय उपकरण और राशन

punjabkesari.in Tuesday, May 25, 2021 - 09:07 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार को राजभवन से कोरोना से प्रभावित लोगों एवं उनके परिजनों की सहायता हेतु दवाईयों, हाइजिन किट, ग्लब्ज, थर्मामीटर, सर्जिकल मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सीमीटर, सैनेटरी नैपकिन, पीपीई किट तथा राशन किट से भरे वाहन को हरी झंडी दिखाकर पौड़ी, टिहरी एवं उत्तरकाशी के लिये रवाना किया।

राज्यपाल ने कहा कि कोरोना से प्रभावित लोगों की सहायता हेतु अधिक से अधिक सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए। कोरोना से बचाव एवं रोकथाम हेतु सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा। युवाओं को भी प्रभावितों की सेवा एवं सहायता हेतु तत्पर रहना चाहिए।

बता दें कि राज्यपाल की प्रेरणा से देहरादून के वेहल्म बॉयज स्कूल तथा आन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त प्रयासों से प्रोजेक्ट संवेदना के तहत उक्त सामग्री कोरोना से प्रभावित लोगों की सहायता हेतु राज्य के पर्वतीय जिलों में पहुंचाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static