राज्यपाल ने दून मेडिकल काॅलेज जाकर कोविड-19 व्यवस्थाओं का लिया जायजा

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 03:40 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने गुरुवार को दून मेडिकल कॉलेज जाकर कोरोना वायरस (कोविड-19) से सम्बंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सकों और स्टाफ से बातचीत करते हुए मरीजों की व्यवस्थाओं, ओपीडी के बारे में भी पूछा।

जानकारी के अनुसार, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि वर्तमान में कोविड मरीज़ों के लिए सबसे कारगर दवा ‘सोशल वैक्सीन’ है अर्थात प्रेम और सहानुभूति से उनका इलाज किया जाए। उन्होंने आईसीयू में भर्ती कोविड मरीजों से वीडियो काॅल पर बात की। उन्होंने मरीजों का मनोबल बढ़ाया।

साथ ही उन्होंने अस्पताल की नर्सों का उत्साह बढ़ाते हुए उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि नर्सों के हितों और उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।

Edited By

Diksha kanojia