शहीद के परिजनों की मदद के लिए आगे आया ग्राफिक एरा विवि, 10 लाख की दी आर्थिक मदद

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 12:41 PM (IST)

 

 

देहरादूनः छोटी दिवाली के दिन जब हम सभी अपने-अपने घरों में दिवाली मनाने की तैयारी कर रहे थे तब जम्मू कश्मीर के बारामुला में शहीद हुए उत्तराखंड के जवान के परिजनों की मदद करने को देहरादून का ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय आगे आया है।
PunjabKesari
ऋषिकेश के शहीद जवान राकेश डोभाल के परिजनों की मदद करने को देहरादून का ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय आगे आया है। ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के द्वारा शहीद परिवार के परिजनों की 10,000,00 की मदद दी गई। साथ ही शहीद के बच्चों की पूरी पढ़ाई का जिम्मा लिया गया। वहीं विश्वविद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर कमल घनशाला की धर्मपत्नी स्वयं परिजनों से मिलकर उनको यह सहायता राशि सौंपी। इतना ही नहीं शहीद की बेटी को गले लगाकर उसके जज्बे की जमकर सराहना भी की।

बता दें कि पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए जवान के परिवार की पूरी खुशियां मातम में बदल गई। शहीद की 10 वर्षीय बेटी नित्या डोभाल का जज्बा देख हर कोई हैरान हो गया। शहीद की बेटी ने अपने पिता के शहीद होने पर हर जवान का हौसला बढ़ाया और शहीदों के परिजनों को एक बड़ी नसीहत पेश की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static