72वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्तराखंड में भारी उत्साह, कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 04:29 PM (IST)

चमोलीः कल देश अपना 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इसको लेकर उत्तराखंड के भिन्न-भिन्न जिलों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के सीमांत जिले चमोली के लोगों में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही प्रशासन के निर्देश पर चमोली जिले के सभी विकासखंडों में स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य विविध प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

वहीं गोपेश्वर में विविध विद्यालयों से आए 772 छात्र-छात्राओं ने क्रास कंट्री रेस में प्रतिभाग किया। इस रेस को चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। इतना ही नहीं जिला मुख्यालय गोपेश्वर में भी स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य विविध प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि देश के अंतिम विकासखंड जोशीमठ में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम देखने को मिल रही है।


 

Nitika