8 फरवरी से शुरू होने जा रही उड़ान सेवा, अब 40 मिनट में पहुंचेंगे हल्द्वानी से हरिद्वार

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 06:47 PM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड में 8 फरवरी से उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है। इसके तहत हल्द्वानी से हरिद्वार तक हेरिटेज एविएशन द्वारा हेली सेवा शुरू की जा रही है। वहीं अब मात्र 1200 रुपए में पर्यटक हल्द्वानी से हरिद्वार केवल 40 मिनट में पहुंच जाएंगे।

इस बार केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की जाने वाली उड़ान योजना व्यापक रूप में शुरू की जा रही है। 8 फरवरी को हल्द्वानी के गौलापार स्थित हेलो ड्रम से 8 सीटर हेरिटेज एविएशन का हेलीकॉप्टर पहली उड़ान भर इस सेवा को शुरू करेगा। वहीं जिलाधिकारी संविन बंसल ने कहा कि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को कम किराए में बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से यह उड़ान सेवा बहुत उपयोगी साबित होगी। इस योजना का लाभ तीर्थाटन, पर्यटन और अपने जरूरी काम से आने जाने वाले लोगों को मिलेगा।

बता दें कि इसके व्यापक प्रचार-प्रसार की कार्ययोजना भी जिला प्रशासन तैयार कर रहा है। इसके अतिरिक्त कई अन्य जगहों से भी इस उड़ान योजना को जोड़ा जाएगा।

Nitika