कोरोना के नए स्वरूप के प्रसार को रोकने के लिए उत्तराखंड में दिशा-निर्देश जारी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 11:57 AM (IST)

 

देहरादूनः विभिन्न देशों में कोविड-19 के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' के मामले सामने आने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के चिंता जताए जाने के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने अधिकारियों से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने तथा सभी स्वास्थ्यकर्मियों तथा अग्रिम मोर्चे पर काम करने वालों की जांच करवाने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पाण्डेय ने जारी एक आदेश में अधिकारियों से राज्य की सीमाओं पर जांच कराने को भी कहा गया है। प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को दिए आदेश में पाण्डेय ने कहा कि केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सघन रूप से निगरानी व कोविड-19 की जांच की जाए और संक्रमित पाए जाने पर उनके नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए अनिवार्य रूप से सरकारी दून मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में भेजे जाएं। इसमें जांच बढ़ाने और जिलों के सभी स्वास्थ्य​कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वालों की भी जांच करवाने को कहा गया है।

Content Writer

Nitika