देहरादून: दहशत फैलाने को फिर आया गुलदार!

punjabkesari.in Monday, Jan 15, 2018 - 06:21 PM (IST)

देहरादून/ब्यूरो। फिर दिखा गुलदार, यह सूचना जैसे ही रायपुर क्षेत्र के लोगों को मिली, उनमें एक भय व्याप्त हो गया। लोग सुरक्षित जगहों पर छिपने की कोशिश करने लगे। पिछली 10 जनवरी को इस इलाके से एक गुलदार को काफी मशक्कत के बाद वन विभाग ने ट्रैंक्यूलाइज करने में सफलता हासिल की थी।

 

पकड़े गए गुलदार ने इलाके में काफी दहशत फैलाई थी। सोमवार दोपहर 12 बजे नानकसर गुरुद्वारे के पास जैसे ही गुलदार के फिर दिखने की सूचना मिली लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन गुलदार का कुछ पता नहीं चला। लोगों में चर्चा इस बात की रही कि गुलदार ने एक सुअर को अपना निवाला बनाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static