उत्तराखंड में पहली बार होगा ज्ञान महाकुंभ का आयोजन, राष्ट्रपति करेंगे शुभारंभ

punjabkesari.in Saturday, Aug 25, 2018 - 05:56 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में राज्य सरकार ज्ञान महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है। इसी के चलते राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री ने बैठक की। जानकारी के अनुसार, उच्च शिक्षा मंत्री ने शनिवार को ज्ञान महाकुंभ की रूपरेखा को लेकर विधानसभा में अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में धन सिंह रावत ने कहा कि देश में पहला ज्ञान महाकुंभ उत्तराखंड में होने जा रहा है। इस महाकुंभ में देशभर से विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही एनआईटी और आईआईटी के डायरेक्टरों को भी ज्ञान महाकुंभ में आने के लिए न्योता दिया जा रहा है।

बता दें कि 3 दिनों तक चलने वाले इस ज्ञान महाकुंभ का शुभारंभ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर सकते है। धन सिंह रावत ने कहा की राज्य में ज्ञान महाकुंभ पहली बार होने जा रहा है और इसमें सभी राज्यों के शिक्षामंत्रियों को भी बुलाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static