17 दिसंबर को देहरादून में हॉफ मैराथन दौड़ का होगा आयोजन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 07:05 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): सड़क सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा के उद्देश्य को लेकर उत्तराखंड पुलिस 17 दिसम्बर को हॉफ मैराथन दौड़ का आयोजन करने जा रही हैं। मैराथन का उद्देश्य शारीरिक स्वस्थता एवं पुलिस को जनता से सीधे संपर्क के लिए प्रेरित किया जाना है। इस हॉफ मैराथन के लिए अॉनलाइन पंजीकरण की सुविधा रखी गई हैं।

अभी तक आॅनलाइन करीब 5 हजार पंजीकरण किए जा चुके हैं। अपराधिक घटनाओं से जितनी मुत्यृ हो रही है इससे अधिक मुत्यु सड़क दुर्घटनाओं में होती है। आंकड़ों के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य में एक वर्ष में सडक दुर्घटनाओं में लगभग 950 लोगों की मुत्यु तथा लगभग 1600 लोग घायल हुए।

हर साल सड़क दुर्घटनाओें मे देश में लगभग 1.5 लाख लोग अपनी जान गंवाते हैं। उत्तराखंड पुलिस महिला सशक्तिकरण, विकास और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हाॅफ मैराथन को सफल बनाने के लिए स्कूल और काॅलेजों में जागरूकता अभियान की शुरूआत कर दी गई है।