हरक सिंह रावत ने रोजगार मेले का किया शुभारंभ, बेरोजगार युवाओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 06:41 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड में हल्द्वानी जिले के एनएच इंटर कॉलेज परिसर में सेवायोजन विभाग के द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले का शुभारंभ श्रम और सेवायोजन मंत्री हरक सिंह रावत ने किया। 
PunjabKesari
40 कंपनियों ने 1200 से अधिक युवाओं का नौकरी के लिए लिया इंटरव्यू 
जानकारी के अनुसार, रोजगार मेले में सिडकुल सहित अन्य क्षेत्रों की 40 कंपनियों ने 1200 से अधिक युवाओं का नौकरी के लिए इंटरव्यू लिया। रोजगार मेले में लगभग 2000 से अधिक बेरोजगार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया। इस दौरान हरक सिंह रावत ने कहा कि सरकार इस वर्ष को रोजगार वर्ष के रूप में मना रही है। इसी के चलते बड़े पैमाने पर स्वरोजगार से लेकर औद्योगिक संस्थानों पर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है। 
PunjabKesari
2000 से अधिक बेरोजगार युवाओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन 
हरक सिंह रावत ने कहा कि सरकार के द्वारा सेवायोजन, प्रशिक्षण और तकनीकी सभी विभागों को एकीकृत कर युवाओं को रोजगार देने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। रोजगार मेले में युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। 
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static