हरिद्वार सासंद निशंक पर अपने गृह जिले पौड़ी से भी लोकसभा चुनाव लड़ने का बनाया जा रहा दबाव

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 04:11 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं। इसी क्रम में भाजपा के लिए पौड़ी लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर कई नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, पौड़ी लोकसभा में भाजपा से भुवन चंद खंडूरी सांसद है लेकिन उनके गिरते स्वास्थ्य और उम्र के चलते अगला चुनाव नहीं लड़ पाने की संभावना जताई जा रही हैं। इसी के चलते भाजपा में ऐसे कई चेहरे हैं जो लोकसभा चुनाव के लिए पौड़ी से ताल ठोकना चाहते हैं। वहीं हरिद्वार से सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का गृह जिला भी पौड़ी है। ऐसे में माना जा रहा है कि वह भी पौड़ी से हाथ अजमा सकते हैं।

निशंक का कहना है कि उन पर गृह जिले से जुड़े कार्यकर्त्ताओं का लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर काफी दबाव है लेकिन वह हरिद्वार को भी नहीं छोड़ सकते हैं। उन्होंने पार्टी द्वारा किसी भी सीट पर भेजे जाने पर चुनाव लड़ने की बात कही है। इसके साथ ही निशंक ने राज्य में एक बार फिर लोकसभा सीटों पर भाजपा द्वारा कब्जा किए जाने का दावा किया है।

Nitika