लोगों के लिए बड़ी राहत, अब अस्थि विसर्जन के लिए 24 घंटे तक रुक सकेंगे हरिद्वार

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 02:56 PM (IST)

 

हरिद्वारः उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के लिए आने वाले लोगों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब अस्थि विसर्जन के लिए आने वाले लोग 24 घंटे तक हरिद्वार में ही रुक सकेंगे।

गंगा सभा के पदाधिकारियों और अस्थि विसर्जन के लिए बाहर से आने वाले लोगों की असुविधा को देखते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने नई व्यवस्था लागू की है। इस नई व्यवस्था के तहत अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार आने वाले लोग 24 घंटे तक होटल या किसी भी घर्मशाला में रुक सकेंगे।

वहीं डीएम ने बताया कि ऐसे लोगों को क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा, लेकिन लॉकडाउन के सारे नियमों का पालन करना होगा। यात्री को ठहराने वाले होटल, अतिथि गृह या धर्मशाला संचालक को उनका पूरा विवरण रखना होगा ताकि जरूरत पड़ने पर उनका पता चल सके।

बता दें कि अभी तक नारसन बॉर्डर से केवल 6 घंटे का ही पास दिया जाता था लेकिन इस अवधि में कई बार अस्थि विसर्जन कर लौटना संभव नहीं हो पाता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static