हरीश रावत ने एक बार फिर EVM पर खड़े किए सवाल, लगाया गड़बड़ी का आरोप

punjabkesari.in Friday, May 24, 2019 - 08:34 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ‘हरदा' ने गुरुवार को एमबीपीजी स्थित मतगणना स्थल पहुंचकर मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल खड़े किए।

जानकारी के अनुसार, हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के मजबूत इलाकों से भी भाजपा को अप्रत्याशित रूप से वोट जा रहे हैं, जिसके कारण ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने मतगणना स्थल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि यहां कई खामियां हैं। ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था सहित कई चीजों में गड़बड़ियां की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक मतदाता को यह जानने का हक है कि उनका वोट उनके चुनिंदा प्रत्याशी को गया है कि नहीं, जिसके लिए वीवीपैट मिलान की बात को चुनाव आयोग के समक्ष रखी गई थी।

बता दें कि हरदा ने ईवीएम की गड़बड़ियों को लेकर कहा कि वह कभी भी ईवीएम के पक्ष में नहीं थे। अगर वह जीत भी जाते हैं तो भी ईवीएम के खिलाफ ही रहेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static