चमकी बुखार से बिहार में हो रही बच्चों की मौत, हरीश रावत ने राज्य सरकार को बताया 'फेलियर'

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 04:31 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने बिहार में हो रही मासूमों की मौत पर बयान जारी किया है। उन्होंने बिहार सरकार पर हमला करते हुए उसे पूरी तरह से 'फेलियर' बताया है।

जानकारी के अनुसार, दिमागी बुखार से हो रही बच्चों की मौत पर हरीश रावत ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल है। उन्होंने कहा कि इस पर राज्य सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। वहीं पूर्व सीएम ने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इलाज के अभाव में तड़प-तड़प कर बच्चे मर रहे हैं।

बता दें कि हरीश रावत का कहना है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के सामने तड़प-तड़प कर बच्चों ने जान दे दी। इससे बड़ी और आंखे खोलने वाली कोई घटना नहीं हो सकती है। यह एक राष्ट्रीय चुनौती है। उन्होने कहा कि भाजपा और जदयू की मिली-जुली सरकार है और दोनों सरकारों को जनता से तत्काल माफी मांगनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static