हरीश रावत ने BJP को बताया पापियों की पार्टी, कहा- कांग्रेस सत्ता में आएगी तभी बनेगा राम मंदिर

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 01:36 PM (IST)

गढ़वालः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत गढ़वाल दौरे पर हैं। हरीश रावत ने पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में एक जोरदार रैली कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।

जानकारी के अनुसार, हरीश रावत ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा मर्यादा का उल्लंघन करती हैं और खुद को मर्यादा पुरुषोतम राम का भक्त कहती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण तभी होगा जब कांग्रेस सत्ता में आएगी। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा पापियों की पार्टी है।

बता दें कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के अन्तर्गत तैयारियों में जुट गई है। हरीश रावत मेरु मैती यात्रा पर निकले हुए हैं, जिसके अन्तर्गत सभी लोकसभा क्षेत्रों में जाकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को जुटाने में लगे हुए हैं। यात्रा की पूरी अगुवाई इन पूर्व मुख्यमंत्री कर रहे हैं।

Nitika