हरीश रावत का हमला- मोदी सरकार ने राफेल डील के नाम पर किया करोड़ों रुपए का घोटाला

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 10:44 AM (IST)

ऊधमसिंह नगरः उत्तराखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शुक्रवार को काशीपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

जानकारी के अनुसार, हरीश रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में जनता को फायदा दिलवाने के नाम पर घोटाले ही किए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने राफेल डील के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला किया है। हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार ने रक्षा मंत्रालय को एक तरफ रखकर राफेल डील को अंजाम दिया है।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल में 126 फाइटर प्लेन खरीद रही थी लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने उतने ही दामों में मात्र 36 विमान ही खरीदे हैं। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा व्यवस्था को उद्योगपति के हाथ में सौंप दिया है, जो कि देश की सुरक्षा व्यवस्था के साथ साफ तौर पर खिलवाड़ है।

Nitika