हरीश रावत ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- लड़खड़ा रही है उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 12:01 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार पहुंचकर राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने नशा, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था और गन्ने के भुगतान आदि कई मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने का प्रयास किया।

जानकारी के अनुसार, हरीश रावत ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में देश के साथ उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था भी बहुत खराब स्थिति में है। इतना ही नहीं गांव-गांव में मोबाइल वैन के द्वारा शराब बेची जा रही है। इसके बावजूद भी अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही है। वहीं पूर्व सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार का एक मंत्री राज्य के मंदिरों का सोना गिरवी रखकर विकास करवाने की बातें कह रहा है। पूरे राज्य में नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है और बेरोजगारी पर कोई लगाम नहीं है। उन्होंने कहा कि 26000 पद रिक्त पड़े है और नई भर्ती नहीं हो रही है।

हरीश रावत ने कहा कि वह नशे और बेरोजगारी के खिलाफ जनमत जाग्रत करने के लिए अक्टूबर महीने में हरिद्वार से 4 दिन की पदयात्रा की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही सरकार को नींद से जगाएंगे।
 

Nitika