शिक्षा मंत्री के समक्ष थाने में हुई अभद्रता मामले पर सियासत शुरू, हरीश रावत ने साधा निशाना

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2019 - 05:49 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की मौजूदगी में थाने में की गई अभद्रता मामले पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने निशाना साधा है। उन्होंने इस मामले पर सीधी टिप्पणी ना करते हुए केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया।

जानकारी के अनुसार, हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में अराजकता का माहौल है। उन्होंने कहा कि ऊंचे पदों पर बैठे लोगों को अपने पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। इस मामले में मंत्री बलराज पासी ने अरविंद पांडे के व्यवहार का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि काशीपुर में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जो शिक्षा मंत्री जी ने गलत किया हो।

वहीं मंत्री ने कहा कि मामला धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बन गया था, जिसका शिक्षा मंत्री को पता चलते ही उन्होंने मामले को शांत करवाया। उन्होंने कहा कि अरविंद पांडे पर अब तक लगे सारे मुकदमे जनहित के हैं और सारे मुकदमे लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करते हुए लगे हैं।

Nitika