दिल्ली AIIMS से डिस्चार्ज हुए पूर्व CM हरीश रावत, CORONA के चलते अस्पताल में हुए थे भर्ती

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 06:11 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्हें दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस बात की सूचना मिलते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

दरअसल, कोरोना संक्रमित होने के चलते हरीश रावत को एम्स में भर्ती करवाया गया था। पिछले महीने हरीश रावत की तबीयत बिगड़ गई थी। वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हरीश रावत के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था। उनके फेफड़ों में संक्रमण मिला था और सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। दून अस्पताल में विभिन्न जांचें और प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें नई दिल्ली एम्स रेफर कर दिया।

बता दें कि हाल ही में हरीश रावत ने कोरोना की पहली डोज लगवाई थी। पूर्व सीएम हरीश रावत के परिवार के 4 सदस्य पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस बात की जानकारी रावत ने खुद ट्वीट कर दी थी। उन्‍होंने लिखा था कि मैंने अपना, अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत और पूरन रावत का टेस्ट करवाया था। हम सभी लोग संक्रमित मिले हैं।

Content Writer

Nitika