आया जुबां पर आया हरीश रावत का दर्द, माना 2017 में मोदी की लहर में हुई ऐतिहासिक रूप से हार

punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 05:13 PM (IST)

 

नैनीतालः सोशल मीडिया पर जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता हरीश रावत का दर्द उनकी जुबान पर छलक आया। उन्होंने कहा कि उनके मन में घाव है कि वह 2017 में अपनी पार्टी को ऐतिहासिक हार से नहीं बचा पाए तथा पार्टी 11 सीटों पर सिमट गई।

हरीश रावत ने कहा कि यह दंश हमेशा मेरे दिल में है। वह आपदाग्रस्त उत्तराखंड को सक्षम बनाने के बाजवूद अपनी पार्टी को 2017 में जीत नहीं दिला सके और उनकी पार्टी को ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा। उनकी पार्टी 70 सदस्यों वाली विधानसभा में मात्र 11 सीटों पर सिमट गई। उन्होंने माना कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आकर्षण से उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि मोदी के चलते तब भाजपा को एकतरफा वोट पड़ गया। उन्होंने इसे सांप्रदायिकता का उभार भी करार दिया। उन्होंने कहा कि उस आंधी के बावजूद 34 प्रतिशत लोग कांग्रेस के साथ खड़े रहे और कांग्रेस का झंडा थामे रहे।

वहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि वे केवल मतदाता नहीं, वे कांग्रेस हैं और कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि वे 34 प्रतिशत लोग यदि फिर जुट जाएं और निकल पड़े, तो दिल्ली वाले शैतानी नहीं कर सकेंगे। उन्होंने मोदी तथा शाह का नाम लिए बगैर कहा कि ये दिल्ली वाले इसमें माहिर हैं। तब वे उच्च न्यायालय से लड़ाई जीत कर दुबारा सत्ता में आए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static