पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सड़क पर उतरे हरीश रावत, बैलगाड़ी पर बैठकर किया विरोध

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 06:40 PM (IST)

देहरादूनः पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर देशभर में विरोध जारी है। इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने सोमवार को बैलगाड़ी में चढ़कर एक अलग अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रावत रायपुर क्षेत्र में आर्डिनेंस फैक्टरी के गेट के निकट पहुंचकर पहले से तैयार एक बैलगाड़ी में बैठ गए। उनके साथ कुछ पार्टी कार्यकर्ता भी बैलगाड़ी में बैठ गए। इस दौरान सभी कार्यकर्ता सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मुंह पर मास्क लगाए हुए थे। हरीश रावत ने एक शिव मंदिर में पूजा करके भगवान शंकर से केंद्र सरकार की 'सदबुद्धि' के लिए प्रार्थना की।

हरीश रावत ने कहा कि पूरे विश्व में कच्चे तेल की कीमतें कम हो रही हैं, लेकिन केंद्र सरकार एक दर्जन से अधिक बार पेट्रोल, जल व गैस के दामों को बढ़ा चुकी है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों की बढ़ोत्तरी से आवश्यक वस्तुओं के दाम भी बेतहाशा बढ़ गए हैं, जिससे कोरोना सकंट में पहले से ध्वस्त अर्थव्यवस्था और चौपट हो गई है और आम आदमी की कमर भी टूट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static