हरीश रावत ने एग्जिट पोल के नतीजों पर उठाए सवाल, कहा- देश की जनता चाहती है बदलाव

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 11:19 AM (IST)

हल्द्वानीः लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद टीवी चैनलों ने नतीजों को लेकर एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं। एग्जिट पोल में जहां एक तरफ एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने एग्जिट पोल पर सवाल उठाए हैं। 

एग्जिट पोल पूरी तरह से साबित होंगे गलतः हरीश रावत 
जानकारी के अनुसार, हरीश रावत ने कहा कि देश की जनता बदलाव चाहती है और जिस तरह से एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है, उसमें संदेह जैसी स्थिति है। उन्होंने कहा कि 23 मई को नतीजे आने के बाद यह एग्जिट पोल पूरी तरह से गलत साबित होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश के साथ उत्तराखंड की जनता ने भी परिवर्तन के लिए अपना मतदान किया है। हरीश रावत ने कहा कि हम उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर जीत दर्ज करेंगे और देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। 
PunjabKesari
एग्जिट पोल पर इंदिरा हृदयेश की प्रतिक्रिया- 23 मई तक नतीजों का करें इंतजार 
वहीं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सभी न्यूज चैनलों के द्वारा अलग-अलग एग्जिट पोल दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजों पर विश्वास नहीं किया जा सकता। इसी के चलते हमें 23 मई तक नतीजों का इंतजार करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static