हरीश रावत ने पिथौरागढ़ विस उपचुनाव लड़ने से किया इनकार, कहा- सवाल ही पैदा नहीं होता

punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2019 - 03:23 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरीश रावत ने 25 नवंबर को होने जा रहे पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में उतरने से पूरी तरह इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उनका इस सीट से चुनाव लड़ने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता।

जानकारी के अनुसार, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय द्वारा सोशल मीडिया पर पार्टी की तरफ से उन्हें उपचुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने की वकालत किए जाने पर हरीश रावत ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए कहा कि पार्टी और वह खुद पूर्व विधायक मयूख महर की उम्मीदवारी का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सब मयूख महर के लिए मजबूत पैरवी कर रहे हैं।

वहीं हरीश रावत ने कहा कि किशोर उपाध्याय एक बुद्धिजीवी हैं और मुझे नहीं पता कि उन्होंने किस संदर्भ में मेरी पिथौरागढ़ से चुनाव लड़ने की पैरवी की है। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीदवारी की रेस में नहीं हूं। बता दें कि वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्य के कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के कारण पिथौरागढ़ सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

Nitika