हरिद्वार में धरने पर बैठे हरीश रावत, दिल्ली में संत रविदास मंदिर तोड़े जाने का कर रहे विरोध

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 02:54 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत आज हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में संत रविदास मंदिर तोड़े जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार, हरीश रावत ने हरिद्वार पहुंचकर रविदास मंदिर में माथा टेका। इसके बाद वह रविदास मंदिर के पास कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ उपवास रखकर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की। इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि दिल्ली में 500 साल पुराना ऐतिहासिक रविदास जी के मंदिर को तोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर हुई है।

वहीं पूर्व सीएम ने कहा कि अगर केंद्र सरकार कोर्ट के सामने दमदार पैरवी करती तो उस मंदिर को टूटने से बचाया जा सकता था। केंद्र सरकार ने यह एक बड़ी अपराधिक लापरवाही की है। हरीश रावत ने कहा कि इसके विरोध में वह आज उपवास पर बैठे हैं।

 

Nitika