बजट सत्र का तीसरा दिनः गन्ना किसानों के भुगतान के लिए विस के बाहर धरने पर बैठे हरीश रावत

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 12:29 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में आज विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन है। सत्र के तीसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।

जानकारी के अनुसार, हरीश रावत ने किसानों को गन्ने का भुगतान ना करने और रुड़की शराब कांड से मौतों के मुआवजे को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। उनके साथ गन्ना किसान और सभी कांग्रेस कार्यकर्ता घटनास्थल पर जुट गए हैं। हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने जमकर राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं हरीश रावत ने कहा कि जब तक गन्ना किसानों की मांगों को नहीं माना जाएगा जब तक हमारा आन्दोलन ऐसे ही जारी रहेगा।
 

बता दें कि मंगलवार को स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में जहरीली शराब मामले के कारणों की जांच करने के लिए कमेटी बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही स्पीकर के द्वारा आज सदन में समिति के सदस्यों के नामों का भी ऐलान किया जा सकता है।
 

Nitika