हरीश रावत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर बोला हमला, कहा- मेरे खिलाफ की जा रही गलत बयानबाजी

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 04:27 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने थराली विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ गलत बयानबाजी की जा रही है। 

हरीश रावत ने कहा कि थराली में कांग्रेस चाहे चुनाव हार गई हो लेकिन उनकी मत फीसदी में बढ़ोत्तरी हुई है। हरीश रावत ने कहा कि विधानसभा के घाट क्षेत्र में अपेक्षित मत ना मिलने के जिम्मेदार प्रीतम सिंह है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के कुछ नेता पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं। इससे पार्टी की मुश्किलें बढ़ रही हैं। 

हरीश रावत ने कहा कि उनके कार्यक्रमों को लेकर पार्टी के भीतर मतभेद पैदा हो गया है। उनके खिलाफ गलत बयानबाजी भी की जा रही है। इसके कारण हमारी पार्टी की स्थिति कमजोर हुई है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्त्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हो, इससे पार्टी की छवि सुधरेगी।    

Nitika