हरीश रावत का हमला- हमारे कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का श्रेय लेने का काम कर रही त्रिवेंद्र सरकार

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 11:17 AM (IST)

मसूरी: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार उनके कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का श्रेय लेने का काम कर रही है। 

हरीश रावत ने कहा कि देहरादून-मसूरी रोड पर बने जू का प्लान और वित्तीय स्वीकृति उनकी सरकार ने की थी, लेकिन उद्घाटन का शिलापट्ट मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का लगा है। मसूरी के विकास के लिए बनाया जा रहा बहुउद्देशीय ऑडिटोरियम और बहुउद्देशीय अस्पताल का काम को सरकार ने बंद करवा दिया। त्रिवेंद्र सरकार हम पर घोटालों का आरोप लगाती है लेकिन आज तक कोई घोटाला साबित नहीं कर पाई। मुख्यमंत्री कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं।

देश बचाओ के नारे के साथ 2019 का चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
उन्होंने कहा कि देश बचाओ के नारे के साथ कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी। केंद सरकार जनता को झूठे सपने दिखाकर भटका रही है। हम जनता के सामने सच्चाई लाएंगे।

बता दें कि, हरीश रावत रविवार को देर शाम मसूरी पहुंचे। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद हरीश रावत ने शहीद स्थल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static